बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना Kapoor, क्रिसमस के बाद नया साल की इस तरह से प्लानिंग कर रही है
दरअसल आपको बता दूं कि हाल ही में कुछ दिन पहले क्रिसमस डे को सभी बड़ी-बड़ी हस्तियों ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया था वहीं करीना कपूर ने भी क्रिसमस डे को लंदन में अपने पूरे फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर नए साल की प्लानिंग कर रही है , आपको बता दूं कि क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष कुणाल कपूर के घर लंच को डेट किया जाता है उसमें पूरे कपूर फैमिली उपस्थित रहती है
आपको बता दूं कि इस लंच डेट पर करिश्मा तथा उनके बच्चे नीतू ,बबीता के साथ साथ आलिया और रणवीर भी इस डेट पर आते है। इस बार करीना कहीं बाहर गई हुई थी जिसके कारण इस डेट पर नहीं आ पाई।
करिश्मा ने Kapoor खानदान के खाने-पीने की हैबिट्स को साझा किया
दरअसल आपको बता दूं कि Kapoor खानदान के लंच और डिनर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होती रहती है, करिश्मा और नीतू ने कपिल शर्मा के शो में कपूर खानदान के खाने – पीने के हैबिट्स के बारे में बता चुकी है.
कपिल शर्मा शो में यह सवाल पूछा गया की कपूर खानदान के किए खाना या एक्टिंग में से कौन सबसे महत्वपूर्ण है, तो इसके जवाब में करिश्मा ने कहा यह बहुत ही कठिन सवाल है लेकिन कपूर खानदान खाने को है ज्यादा भूमिका देते हैं।