Devoleena Bhattacharjee ने अपनी सिंपल वेडिंग का राज का खुलासा किया है। देवोलीना ने कहा- कोविड 19 लॉकडाउन ने मुझे जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं को समझाया और फिर मैंने पैसों की कीमत जानी थी। मुझे लगता है की एक समय ऐसा आता है जब आप ट्रेंड तोड़ते हो और सोसायटी को ये समझते हो कि अपने वेडिंग डे को बड़ा बनाना और सेलिब्रेट करना आपको रॉयल नहीं बनाता है।
टीवी एक्ट्रेस Devoleena Bhattacharjee ने 14 दिसंबर 2022 को अचानक शादी कर फैंस को शोक कर दिया था। एक्ट्रेस(Devoleena भट्टाचार्जी) ने अपने ही जिम ट्रेनर शहनवाज शेख संग कोर्ट मैरिज की है। टीवी की पॉपुलर बहू का लैविश वेडिंग छोड़ सिंपल शादी करना लोगों को एकदम ही सरप्राइज कर दिया है। देवोलीना का वेडिंग लुक भी काफी ग्लिटरी या सजा-धजा नहीं बल्कि बिलकुल सिंपल था।
Devoleena Bhattacharjee का शादी पर खुलासा
फैंस की उत्सुकता को कम करने के लिए Devoleena Bhattacharjee ने अपनी सिंपल वेडिंग का राज का खुलासा किया है। देवोलीना ने पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में कहा मुझे लगता है जब तक मैं टीनएजर थी, हमेशा रॉयल वेडिंग के बारे में सोचती रहती थी। लेकिन जब कोविड 19 लॉकडाउन हुआ उसने मुझे जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं को समझाया और तब मैंने पैसो की असली कीमत जानी। मुझे लगता है एक समय आता है जब आपको ट्रेंड तोडना पड़ता है और फिर सोसायटी को ये बताते हो कि अपने वेडिंग डे को बड़ा बनाना आपको रॉयल नहीं बनाता है।
Also Read PRABHAS WEDDING PLANS: कब शादी करेंगे प्रभास? जवाब सुनकर होंगे हैरान!
”अपनी मेहनत से कमाए पैसों को बेबजह बर्बाद करने की बजाय उसे जरूरतमंदों की मदद करना और उनकी दुआ लेना जिससे आपकी जिंदगी हैप्पी और सच्ची रहे, ये ही अहम है। अब मुझे ऐसा नहीं लगता कि रॉयल लाइफस्टाइल को फॉलो करते रहना ही हमेशा मुझे मदद करेगा। ”
एक्ट्रेस ने क्यों की छुपके(चोरी-छुपे ) वेडिंग?
Devoleena Bhattacharjee से जब यह पूछा गया कि उन्होंने अपनी शादी की प्लानिंग महीनों पहले की या फिर ये एकदम अचानक से लिया गया फैसला था? तो उसके जबाब मे एक्ट्रेस कहती हैं की – मैं अपने प्यार को लेकर सीरियस थी। ये मेरे लिए एक बहुत बड़ा दिन था और मेरी मां भी मेरे साथ थीं। ये एकदम से हुआ लेकिन मैं यूनिवर्स का शुक्रिया अदा करती हूं कि मुझे इतना अच्छा दिन देखने को दिया।
Devoleena Bhattacharjee की सरप्राइज वेडिंग को सालों तक याद रखी जाएगी। उनकी शादी में काफी ज्यादा सस्पेंस था। शादी से एक दिन पहले ही Devoleena भट्टाचार्जी ने इंस्टा पर अपनी हल्दी की फोटो शेयर की थी। फिर उसके अगले ही दिन देवोलीना ने अपना ब्राइडल लुक शेयर किया था। Devoleena Bhattacharjee की शादी हो गयी है इसपर अभी तक किसी को भरोसा नहीं हो रहा है । एक्ट्रेस की शादी तब कंफर्म हुई जब देवोलीना की मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र लगाए हुए फोटो सामने आई। दिन खत्म होते होते ही देवोलीना ने अपने पति शहनवाज संग फोटो फोटो शेयर की और फैंस को उनसे रूबरू(मिलवाया) करवाया।