प्रोड्यूसर Nitin मनमोहन का निधन किस कारण से हुआ?
दरअसल आपको बता दूं कि पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड जगत से बहुत दुखद भरी समाचार आ रही है जिसमें से आज भी बॉलीवुड जगत के जाने-माने प्रड्यूसर Nitin मनमोहन का आज निधन हो गया।
आपको बता दूं कि नितिन मनमोहन जो बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर थे, इन्हें 3 दिसंबर 2022 को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि नितिन मनमोहन को 3 दिसंबर से ही अस्पताल में भर्ती थे।
प्रोड्यूसर कलीम खान ने बताइए सच्चाई।
टाईम्स आप इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार Nitin मनमोहन के दोस्त प्रोड्यूसर कलीम खान ने बताया है कि बीते 15 दिनों में नितिन मनमोहन अपनी जिंदगी के साथ बहुत संघर्ष किए।
जिंदगी और मौत की लड़ाई में नितिन मनमोहन को लास्ट में हार का सामना करना पड़ा।जिसके फल स्वरूप नितिन मनमोहन बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के महान प्रड्यूसर आज हमारे बीच नहीं रहे।
आपको बता दूं कि सोहम जो कि नितिन मनमोहन के बेटे हैं 3 दिसंबर को अपने पिता के पास अस्पताल गए, वे हमेशा अपने पिता के साथ अस्पताल में ही थे।
आपको बता दूं कि नितिन मनमोहन परिसर के साथ-साथ डायरेक्टर और स्टोरी राइटर भी थे उन्होंने अपने जीवन काल में बहुत सारे फिल्म को प्रोड्यूस तथा डायरेक्ट भी किए जिनमें से कुछ फिल्म बोल राधाबोल(1992),आर्मी(1996), शूल (1999), लव के लिए कुछ भी करेगा (2001), दस (2005), यमला पगला दीवाना (2011) और रेडी (2011) प्रोड्यूस की थीं।