Tunisha Sharma की आत्महत्या पर मोहित अब्रॉल ने क्या कहा?
दरअसल आपको बता दूं कि एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या का खबर सबको हैरान कर रहा है, अपने टीवी शो अली बाबा दास्तान एक कबूल के शूटिंग के दौरान मोहित अब्रॉल ने एक एक्ट्रेस को कहा कि तू निश को कभी परेशान नहीं लग रही थी क्योंकि वह हमेशा सबसे खुशी से बात करती रहती थी।
मोहित अब्रॉल ने बताया कि तुनिषा चंडीगढ़ से थी और वह मोहित अब्रॉल को पाजी कहकर बुलाते थी, तनीषा एक सुशील और होनहार लड़की थी इसके साथ यह अन्याय नहीं होना चाहिए, इसके दोषी को जल्द से जल्द सजा दिया जाए।
जानिए एक्ट्रेस Tunisha Sharma की आत्महत्या का सच,
दरअसल आपको बता दूं कि एक्ट्रेस Tunisha Sharma 24 दिसंबर 2022 को सेट पर काम करने गई थी और उन्होंने मेकअप रूम में जाकर फांसी लगा ली। एक्ट्रेस तनिषा की मौत का जब उसके मां को पता चला तो उसके मां पुलिस स्टेशन में जाकर एक्टर शिवान के केश दर्ज करवाई।
आपको बता दूं कि अभी तक यह पता नही चला है कि 24 दिसंबर 2022 को एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ था, हालांकी इसकी छान बीन पॉलिश कर रही है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मीरा रोड इलाके में 27 दिसंबर को एक्ट्रेस तनिषा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।