Urfi Javed फमेड ब्य बिग्ग बॉस
बिग बॉस ओटीटी के बाद मशहूर हुईं बोल्डनेस के जाना पहचान नाम उर्फी जावेद अपने विचित्र अंदाज और अपने बोल्ड आउटफिट्स के लिए ही जानी जाती हैं। आपको यह भी बता दे की कोई बॉलीवुड के हस्तिया जैसे फराह खान अली, चेतन भगत और भी अन्य उनके असामान्य फैशन सेंस के लिए हमेशा उनकी आलोचना करते ही नजर आते हैं।
हालांकि, आपको जानकर यह हैरानी होगी की रणवीर सिंह, एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता जैसे अन्य लोगों ने न सिर्फ उनके बालों, बल्कि उनके मेकअप और डिजाइन की भी काफी ज्यादा तारीफ की है। हाल ही में, दुबई पुलिस के हिरासत में लिए जाने की खबरों के बाद से ही उर्फी जावेद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं।
क्यों जाना पड़ा जेल मे Urfi Javed को
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आपको बता दे की अभिनेत्री ने हाल ही में अपने आने बाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग के लिए संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ान भी भरी थी। इसी शूटिंग के दौरान पुलिस उनके सेट पर भी पहुंची थी, जिसके कारण उनके यूनिक कपड़ों को पहन क्र शूटिंग करना बताया गया था। कहा गया है कि उर्फी शूटिंग पर भी अपने अतरंगी कपड़ों के कारण से ही एक बार फिर मुश्किल में फंस गईं है।
Read Also JHOOME JO PATHAAN SONG: ट्विटर पर छाया ‘झूमे जो पठान’, शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज देख फैंस दंग
Urfi Javed के बयान
हालांकि, अभिनेत्री Urfi Javed ने यह स्पष्ट कर दिया था कि यह सच है की पुलिस सेट पर आई थी, लेकिन उनके खुले कपड़ों इसके कारण नहीं थे। एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने बताया था कि जिस जगह पर वह शूटिंग कर रही थीं, वहां कुछ ओर ही समस्या थी और इसलिए ही पुलिस सेट पर आई थी।
यह सच नहीं है की पुलिस शूटिंग रोकने के लिए ही पहुंची थी। हालांकि, हमारे पास पहल से ही शूटिंग करने की अनुमति थी, क्योंकि वह एक सार्वजनिक स्थान था यह भी मझ मालूम था। ओर यह जो न्यूज़ चल रही है इसका मेरे कपड़ों से कोई लेना-देना नहीं है। हमने अगले ही दिन बाकी हिस्से की भी शूटिंग की, इसलिए अब सब कुछ ठीक हो गया है।’
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था की उर्फी ने इंस्टाग्राम के लिए अपने द्वारा बनाए गए एक आउटफिट में एक वीडियो को शूट किया था, जो दुबई में लोगों को पसंद नहीं आया था। वहीं, खबरों के मताबिक उर्फी का बयान इन दावों से एकदम ही उलटा है।