Avatar 2 Box Office Collection: जेम्स कैमरून की मूवी ‘Avatar 2’ को फैंस का काफी प्यारऔर सहराना मिल रहा है। ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की है। वहीं तीसरे दिन भी इस फिल्म ने ताबड़तोड कमाई कररिकार्ड्स तोड़ा है ।
जेम्स कैमरून की मूवी ‘अवतार’ साल 2009 में रिलीज हुई थी। बता दें की इस फिल्म ने भारत में दो दिनों में ही 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ‘Avatar 2’ ने तीसरे दिन यानी रविवार को कमाई का एक नया पायदान छू लिया है। ‘Avatar 2’ ने रविवार को 46.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब तक इस फिल्म की कुल कमाई 132.95 करोड़ रुपये की हो गई है।
पहले दिन : 40-45 करोड़
दूसरे दिन: 42-43 करोड़
तीसरी दिन: 46.50 करोड़
कुल कमाई: 132.95 करोड़
Read About Also NORA FATEHI AGE30, HEIGHT, CAREER, NET WORTH, BIOGRAPHY AND MORE
फिल्म “अवतार” 2009 मे रिलीज़ हुई थी जिसने जबरदस्त कमाई की थी। फैंस इसके दूसरे पार्ट का करीब 12 साल से इंतज़ार कर रहे थे। फाइनली शुक्रवार को ‘अवतार ‘ का सेकंड पार्ट ” अवतार : द वे ऑफ़ वाटर ” थिएटर्स मे पहुंच गया है। पहली बार 2009 मे पंडोरा का अमेजिंग संसार देखने को मिला था जनता को !! एक बार फिर से इस चमत्कारी दुनिया का पूरा मजा लेने का मौका मिल रहा ह।
डायरेक्टर जेम्स कैमरन की बनायीं मूवी ‘अवतार ‘ पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म है। अब जनता को उम्मीद है की ‘Avatar 2 ‘ से जेम्स अपना ही रिकॉर्ड और बेहतर करने वाले है।
इंडिया मे ‘अवतार’ उन फिल्मो मे सी थी जिससे जनता ने पूरी तरह ग्राफिक्स से तैयार हुआ एक अनोखा संसार देखा। “Avatar 2 ” का क्रेज भी दर्शको मे देखने को मिल रहा है। इसका फायदा फिल्म को पहले ही दिन से मिल रहा है। अब ‘Avatar 2 ‘ के पहले वीकेंड मे कमाई के रिकार्ड्स आने लगे है, इसे शानदार से कम नहीं कहा जा सकता।
रविवार को “Avatar 2 ” की कमाई
बॉक्स ऑफिस से आ रही शुरुआती आंकड़े बता रहे है की तीसरे दिन यानि रविवार को ‘अवतार :द वे ऑफ़ वाटर ‘ ने 46 करोड़ से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। अनुमान लगाया जा रहे है की फाइनल आंकड़े आने तक ‘Avatar 2 ‘ की कमाई 47 से ४९ करोड़ रूपये के बीच पहुंच सकती है। शनिवार को फिल्म ने 45 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था। रविवार की कमाई जोड़ने के बाद ‘Avatar 2 ‘ का पहले 3 दिन का कलेक्शन कम से कम 133 करोड़ रूपये के पार पहुंच चूका है।