Hansika Motwani इस तरह खास अंदाज़ मे मना रही है हनीमून?
दरअसल आपको बता दूं कि क्रिसमस के दिन सभी बड़ी-बड़ी हस्तियां अपनी एक खास अंदाज में क्रिसमस डे को सेलिब्रेट करते हैं वही हंसिका मोटवानी अपने पति सोहेल के साथ एक खास अंदाज में क्रिसमस को सेलिब्रेट कर रहे हैं।
आपको बता दूं कि हंसिका मोटवानी अपने पति सोहेल के साथ यूरोप में क्रिसमस दिवस के शुभ अवसर पर हनीमून पर गए हुए हैं, जिसकी कुछ पिक्चर हंसिका मोटवानी ने अपने सोशल मीडिया एक्साउन इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसे लोग काफी टैग कर रहे हैं।

एक्ट्रेस Hansika Motwani इस तरह दिखे बुडापेस्ट में,
दरअसल आपको बता दूं कि हंसिका मोटवानी , क्रिसमस दिवस को अंदाज में मना रहे हैं यूरोप में हनीमून थे तो उनकी एक पोस्ट आई जिसमें वे स्कूटर चलाते नजर आए इससे हंसिका मोटवानी अपने राइडिंग पावर को भी दिखा रहे हैं
जानिए किस तरह Hansika Motwani ने सोहेल की शादी?
आपको बता दूं कि हंसिका मोटवानी की शादी 4 दिसंबर 2022 को होनहार बिजनेसमैन सोहेल कथुरिया से हुई थी जो कि 1 दिसंबर से ही शादी की रस्में शुरू हो गई थी। इस शादी में बहुत सारी रस्में की गई जिसमें मेहंदी,हल्दी, संगीत जैसे राशि प्रमुख है, आपको बता दूं उनके सादी में बड़ी-बड़ी हस्तियां तथा इनके परिवार और काफी सारे दोस्त भी मौजूद थे।