एक्ट्रेस Nussrat Jahan का लेटेस्ट वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिस जिसने भी यह वीडियो देखा वो अपने दिल पर काबू नहीं कर पा रहा है। इस बार नुसरत ने साल 2023 के आने से चंद दिन पहले ही कुछ ऐसी मतवाली चाल चली है कि फैंस को अपना दीवाना बना लिया है उन्होंने।
Nussrat Jahan latest Video
बंगाली ब्यूटी एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nussrat Jahan) की एक अदा पर ही लोगों उनके दिवाने बन जाते हैं। इनकी इन अदाओं को देखकर ना केवल फैंस बेकाबू हो जाते हैं बल्कि यह कहो की उनकी खूबसूरती के भी मुरीद हो बन जाते हैं। वहीं अब इस बंगाली ब्यूटी ने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम ईद पर नए साल से पहले ही एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे नुसरत जहां ब्लैक कलर के कपड़ों में कैट वॉक करती हुई नज़र आ रही हैं कि देखने वाले बस उन्ही को देखते ही रह जाये। नुसरत ने इस वीडियो को जैसे ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया तो ये वीडियो कुछ मिनटों में ही वायरल हो गयी। इस वीडियो में आपको बता दे की नुसरत के कपडे़ और उनकी कातिलाना अदाएं के साथ उनका फिगर फैंस को क्लीन बोल्ड करती हुई नज़र आ रही हैं।
Nussrat ने लगाया हॉटनेस का तड़का
खबरों के मुताबिक इस वीडियो में नुसरत जहां (Nussrat Jahan) को ब्लैक कलर के आउटफिट में देखा जा रहा हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो में ब्रालेट संग एक ट्रांसपेरेंट टॉप भी पहना हुआ है। इसके साथ ही साथ उन्होंने ब्लैक कलर के शॉर्ट्स, और ओवरकोट और उसी से मैचिंग बूट्स पहन कर अपना लुक कम्पलीट किया है। अपने लुक को ओर भी ज्यादा गॉर्जियस दिखने के लिए नुसरत ने बालों को ओपन किया है और साथ ही साथ गॉगल्स भी लगाए हुए नजर आईं है।
Nussrat चली मतवाली चाल
इस वीडियो मई जैसा आप देखा सकते है की कैसे रिवीलिंग और काफी ज्यादा बोल्ड कपड़े पहनकर नुसरत ऐसी मतवाली चाल चलती हुई नजर आ रही हैं की उन्हें देखकर उनके फैंस के भी दिलों की धड़कन तेज हो गई है।
इस वीडियो मई साफ़ दिख रहा है की कैसे वॉक करते हुए नुसरत कभी अपने बालों को लहराती हुई नजर आईं तो कभी मुस्कुराकर ओर गूगल्स उतारकर फैंस को अपना दीवाना बनाने की कोशिश करती हैं। इतना ही नहीं नुसरत ने तो अपनी नजरों से भी ऐसे तीर चलाने की कोशिश की हैं कि उन्हें देखकर किसी का भी खुद के दिल पर काबू करना काफी मुश्किल हो जाएगा है।
इस कातिलाना वीडियो को खुद नुसरत जहां ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन देते हुए यह लिखा है की- ‘2023 बस कुछ कदम ही दूर है।’ आपको यह भी बता दें की, नुसरत जहां लगातार ही सोशल मीडिया अपने किलर लुक्स फोटोज शेयर करती ही रहती हैं। इन सोशल-मीडिया तस्वीरों में नुसरत के कोई इंडियन से लेकर बोल्ड अवतार तक देखने को मिल जाते है।