टीवी एक्ट्रेस Tunisha का इस तरह से हुआ अंतिम संस्कार?
दरअसल आपको बता दूं कि टीवी एक्ट्रेस Tunisha के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्रीज में तहलका मचा हुआ है, आपको बता दूं कि आज टीवी एक्ट्रेस तुनिषा का अंतिम संस्कार है जिसमें कई टीवी एक्टर तथा एक्ट्रेस पधारे हैं।
आपको बता दूं कि तुनिषा शर्मा के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने फैजान खान को कस्टडी में रखा है और पूछताछ कर रही है आपको बता दूं कि आज से जान खान की मां और बहन भी तनीषा शर्मा के अंतिम संस्कार में पधारे हैं।
Tunisha शर्मा के परिवार वाले शीजान खान के मां और बहन को देखकर क्या रिजेक्ट किए होंगे,ये तो पता नहीं चला है लेकिन सुजन खान की मां और बहन मास्क लगाए हुए थे,लेकिन साफ-साफ पता चलता है कि उनको इस बात का बहुत अफसोस है।
जानिए शीजान खान की बहनों का स्टेटमेंट क्या कहा उन्होंने?
दरअसल आपको बता दूं कि निजाम खान की बहन फलक और शाफाप ने अपने भाई के केस में या स्टेटमेंट दिया है कि कृपया मेरी फैमिली के प्राइवेसी को ध्यान में रखें। मीडिया वालों के बार-बार कॉल करने तथा बिल्डिंग के बाहर खड़े रहने से बहुत बुरा लगता है।
मुझे न्यायपालिका विधान पर पूरा भरोसा है , जानवी मुंबई पुलिस के कस्टडी में है वह भी अपना कॉर्पोरेट कर रहा है। इस बात पर तब बात करेंगे जब इसका समय आएगा प्लीज मेरी फैमिली के प्राइवेसी को बनाए रखें।