अली बाबा दस्ताने ए कबूल के शूटिंग पर इस तरह किया गया बदलाव
दरअसल आपको बता दूं कि टीवी शो एक्ट्रेस Tunisha शर्मा के सुसाइड के बाद अलीबाबा दास्तान एक कबूल के सेट पर तुनिषा शर्मा के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस सपना ठाकुर ने अपने पहले दिन के शूटिंग को इस तरह बताया।
आपको बता दूं कि सेट पर पहुंचने के बाद सपना ठाकुर ने यह बताइए कि वहां जाने के बाद दिल में एक भारीपन सा महसूस हो रहा था, ठाकुर ने यहां बताया कि पता नहीं एहसास को क्या कहूं ,यह कह पाना मेरे लिए मुश्किल है।
सपना ठाकुर सेट पर जाने के बाद इस तरह के फिलिंग को शेयर की for Tunisha
दरअसल आपको बता दूं कि टीवी शो एक्ट्रेस सपना ठाकुर अलीबाबा दास्ताने कपूर के शूटिंग के पहले दिन सेट पर गई सेट पर जाने के बाद उसे एक अजीब सी दिल में बेचैनी सी होने लगी थी।
सपना ठाकुर ने बताया कि इस बेचैनी को क्या कहूं यह समझ नहीं पा रही हूं, आपको बता दूं कि अलीबाबा दास्तान एक कबूल के मैन लीड करने वाले शीजान पुलिस कस्टडी में है इसी दरमियां सपना ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कुछ सीन शूट किए थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि Tunisha के आत्महत्या के कुछ दिन पहले ही शिजान ने ब्रेकअप किया था और यह माना जा रहा है कि शिजान ने ही तुनिशा को सुसाइड करने के लिए उकसाया था।