Mohit Raina Amid Divorce रमौरस
‘देवों के देव… महादेव’ से फेमस होने बाले एक्टर मोहित रैना टीवी के अभी तक के सबसे पॉपुलर एक्टर हैं। इन दिनों वह अक्सर अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में है।
हाल ही में, ऐसी खबरें सुनने को मिली कि मोहित और अदिति शर्मा (Aditi Sharma) की शादी में काफी समय से तनाव चल रहा है, क्योंकि Mohit Raina ने शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी थीं। अब एक्टर Mohit Raina ने इन खबरों को बकवास बताया है।
तलाक की अफवाहों पर बोले Mohit Raina
ईटाइम्स संग बातचीत करते हुए मोहित रैना ने पत्नी अदिति संग अपने तलाक की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। ओर उन्होंने इन खबरों को बकवास भी बताया है।
Read Also ACTRESS URFI JAVED ने चट्टान पर लेटकर दिखाईं ‘शेरनी-सी’ अदाएं
एक्टर Mohit Raina का कहना है कि, वह अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए हिमाचल प्रदेश आए हुए हैं। एक्टर ने कहा, “क्या बकवास है। ये अफवाहें बेसलेस हैं। मैं अभी तो हिमाचल प्रदेश में हूं, और हमारी शादी की पहली सालगिरह मना रहा हूं। ”
Mohit Raina ने डिलीट की वेडिंग फोटोज
मोहित रैना अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं। खा जाता है की 1 जनवरी 2022 को उन्होंने आइटी सेक्टर में काम करने वाली अदिति शर्मा से गुपचुप शादी की थी। अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर खुद मोहित रैना ने फैंस के साथ इस खुशखबरी को शेयर की थी।
हालांकि, कुछ दिन पहले फैंस ने नोटिस किया था कि, Mohit Raina ने अपने इंस्टा हैंडल से शादी की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी थी। यहां तक कि, वह अदिति शर्मा को फॉलो भी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में लोग ये बात बनाने लगा गए थे कि, शायद मोहित और अदिति के बीच मे रिश्ते अब ठीक नहीं चल रहे हैं। फिलहाल, अब एक्टर मोहित रैना ने आखिरकार इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है।
Mohit Raina का एक्टिंग करियर
मोहित रैना टीवी के फेमस एक्टर हैं, जिन्होंने कई सीरियल्स में पॉपुलर रोल करने के बाद लाइमलाइट बटोरी है। वह ‘मेहर’, ‘भाभी’, ‘चेहरे’, ‘बंदिनी’, ‘गंगा की धीज’, ‘महाभारत’, ‘चक्रवती अशोक सम्राट’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुके है। उनकी वेब सीरीज ‘भौकाल’ भी हिट साबित हुई.थी। Mohit Raina फिल्मों में आखिरी बार ‘शिद्दत’ में सनी कौशल के साथ दिखाई दिए थे।