Bollywood stars who have their own private jets
आपको बता दे की Bollywood और साउथ के कई इतने बड़े हस्तियांए है जो इतने अमीर हैं कि वे खुद सैकड़ों करोड़ रुपये के ख़रीदे हुए निजी विमान के खुद मालिक हैं।
और-तो-और अगर ये लोग अगर विदेश की यात्रा करते है तो ये अपने प्राइवेट जेट से ही कतरे है और साथ-ही-साथ विदेश जाकर कुछ enjoyable मोमेंट्सअ की अपनी शानदार तस्वीरें पोस्ट करते हैं, जिसे देख लोग भी हैरान रह जाते हैं कि इन्हें एयरपोर्ट के आस-पस तो देखा नहीं फिर विदेश की सैर केस की।
ऐसा इसलिए खा रहे है, क्योंकि यह सितारे एयरपोर्ट पर भी वीआईपी रास्तों से अंदर दाखिल होते हुए देखे जाते हैं और उन्ही रस्ते से फिर बाहर भी आते हैं, इसलिए कभी भी किसी की नजर भी उन पर नहीं पड़ती है। चलिए आपको बताते है की किन सितारों के पास है अपने निजी विमान –
अमिताभ बच्चनः बिग बी के नाम से मशहूरअमिताभ बच्चन कभी भी ज्यादा शो ऑफ नहीं करते और हमेशा ही अपनी लो-प्रोफाइल में रहते हैं लकिन उनकी लाइफस्टाइल के बारे मई जानकर आप भी चौक जायेंगे और आपको बता दे की Bollywood एक्टर अमिताभ बच्चन के पास भी अपना खुद का प्राइवेट जेट है, जिसकी कीमत रपोट के अनुसार करीब 260 करोड़ रुपए बताये गए है।
अजय देवगनः अजय देवगन का नाम तो सुना ही होगा अपने,जी हाँ यह Bollywood के उन चुनिंदा एक्टरों में हैं जिनके पास भी अपना खुद का निजी विमान है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके हॉकर 800 छह सीटर-विमान की कीमत करीब 84 करोड़ रुपये बताये गए है।
ऋतिक रोशनः सबके दिलो मै अपनी जगह बनाने वाले Bollywood एक्टर ऋतिक रोशन भी इस दौर मई पीछे नहीं है। जी हाँ ऋतिक रोशन भी अपना खुद के निजी विमान के मालिक हैं, उनको अक्सर अपने परिवार के साथ इसी विमान मे विदेश जाते हुए देखा जाता हैं। और वो कभी-कभार वह अपने काम के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं।
अक्षय कुमारः कोई बार तो Bollywood एक्टर अक्षय कुमार को भी अपने परिवार के साथ विदेश में छुट्टियां मानते हुए भी देखा गया हैं। खबरों के अनुसारर ये सुनने को मिला था की उनके पास भी अपना खुद का प्राइवेट जेट है। हालांकि इस खबर को अक्षय ने खंडन भी किया था। क्यूंकि कोई भी यह बात यकीन नहीं कर पा रहा कि जो एक्टर साल में चार फिल्में एक-साथ करते है उनके पास खुद का निजी विमान नहीं है।
प्रियंका चोपड़ा जोनासः जी हाँ हम यहां निक जोनास की पत्नी प्रियंका चोपड़ा जोनास की बात कर रहे है। शादी के बाद से ही प्रियंका चोपड़ा को इंडिया म रहते हुए नहीं देखा गया है क्यूंकि वो अब अमेरिका में ही रहती हैं और खबरों के अनुसार तो उनके पास भी अपना खुद का निजी विमान है। वैसे आपको बता दे की उनके पति निक जोनास भी एक फेमस सेलेब्रिटी हैं।
शाहरुख खानः किंग खान यानि हमारे शाहरुख का दुबई में एक शानदार विला है। और उन्हें तो अक्सर विदेश जाते हुए देखा जाता हैं। और अगर उन्हें शूटिंग के लिए कही जाना भी पड़ता है तो वो भी अपना प्राइवेट प्लेन से ही जाते है।
सैफ अली खानः सबके दिलो म राज़ करने वाले नवाव। यानि नवाबों के खानदान से बिलोंग करने वाले सैफ अली खान ने भी 2010 में अपना खुद का निजी विमान खरीद लिया था, जिसमें उन्हें अक्सर अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाते हुए देखा जाता हैं।
और भी अन्य फेमस सितारे जिनके पास भी हैं निजी विमान: Bollywood में अन्य फेमस सितारे जैसे अनिल कपूर, सलमान खान, माधुरी दीक्षित, सनी लियोनी और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पास भी अपना खुद का निजी विमान होने की खबरें सामने आई हैं।
अगर सिंगर्स की बात करे तो दिलजीत दोसांज पहले सिंगर हैं, जिन्होंने 2017 में अपना खुद का प्राइवेट जेट खरीदने की खबर खुद ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए शेयर की थी। आपको एक ओर बात बता दे की सिर्फ Bollywood सितारे ही इतने अमीर नहीं हैं कि जिनके पास अपना निजी प्राइवेट प्लेन हो, बल्कि साउथ के भी कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज है जैसे में नागार्जुन, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, रामचरण, जूनियर एनटीआर, पवन कल्याण और प्रभास इन सभी सितारों के पास भी अपने खुद के निजी विमान हैं।