ऑस्ट्रेलियन पत्नी कर्टनी (Kartni) ने सिर पर उठाई घास की गठरी
सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें यूज़र्स बार-बार देखना पसंद करते है। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त इंडियन-ऑस्ट्रेलियन कपल का वायरल हो रहा है । जिसमे ऑस्ट्रेलियन पत्नी कर्टनी (Kartni) ने सिर पर उठाई घास की गठरी और दोनों की क्यूट सी कैमिस्ट्री लोगो को देखने में काफी पसंद आ रही है ।
लोग इस विलायती बहू का देसी स्टाइल देखने के बाद सभी उसकी तरफ कर रहे है । इस ऑस्ट्रेलियन पत्नी के साथ भारतीय लड़का लवलीन जब हरियाणा अपने गांव पहुंचा ,तो कपल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। जिसके बाद इस वीडियो को बहुत से लोगों ने पसंद भी किया है। कर्टनी (Kartni) के पति का नाम लवलीन है और लवलीन मेलबर्न में अपनी पत्नी कर्टनी और बच्चों के साथ रहते हैं।
विलायती मेम कर्टनी (Kartni) का देसी अंदाज़
वायरल हो रहे वीडियो में ऑस्ट्रेलियन महिला कर्टनी (Kartni) अपने हरियाणवी पति लवलीन के साथ उनके गांव में घूमती हुई नज़र आ रही हैं। वो खेतों हरियाणा के खेतो मई घूमती हुई नज़र आ रही है। और फिर वह अपनी पति की मदद करने के लिए वह घास का गट्ठर को अपने सिर पर रखती लेती हैं। और कुछ दूर तक चलती भी हैं. और जैसा की वीडियो में वह गठरी काफी भारी दिख रही है और कर्टनी उसे थोड़ी ही दूर लेकर चल पाती है।
Read more : DISHA PATANI LATEST PHOTO’S: रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स के साथ पार्टी में पहुंची थी दिशा पाटनी
लोगों ने Kartni की तारीफ की
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लवलीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट loveleenvats पर शेयर किया है. वीडियो को अब तक 60 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि 58 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है. वीडियो पर लोगों ने दिलचस्प कमेंट भी किए हैं , इस यूजर ने लिखा यह काफी क्यूट जोड़ा है
Read more about other sources : Viral: पाकिस्तानी कपल लगा रहा बॉलीवुड गाने पर ठुमके, शादी में मचा रहे धूम