Yuvraj Walmiki comment on Urfi Javed post
आपको बता दे की उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर ही अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। अब इस बार तो उर्फी को इंडिया के हॉकी प्लेयर युवराज वाल्मीकि (Yuvraj Walmiki) से हुए अपने झगड़े के लिए काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक इस बहस में एक्ट्रेस उर्फी रो भी पड़ीं है।
Urfi cried in this fight
एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) को हमेशा ही सुर्खियों में रहना काफी अच्छी तरह से आता है। वो अक्सर ही अपने बेबाक अंदाज और अतरंगी फैशन को लेकर भी लोगों के निशाने पर बनी रहती हैं। हाल ही में आपको बता दे की उर्फी जावेद (Urfi Javed) और इंडियन हॉकी प्लेयर युवराज वाल्मीकी (Yuvraj Walmiki) की एक-दूसरे से सोशल मीडिया पर ही भिड़ पड़े।
इतना ही नहीं दोनों की सोशल मीडिया पर खूब बहस भी हुई है जिसमें खबरों के मुताबिक उर्फी (Urfi Javed) रो भी पड़ीं है। दरअसल, खबर यह है की युवराज ने उर्फी को लेकर कुछ ऐसी बाते बोल दी है जो एक्ट्रेस को काफी हद तक बुरी लगी है।
हॉकी प्लेयर का कमेंट लगा बुरा उर्फी को
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमे उर्फी जावेद (Urfi Javed) द्वारा बनाया गया ही एक वीडियो है। इस वीडियो पर ही हॉकी प्लेयर युवराज बाल्मीकी ने आपत्तिजनक कमेंट भी कर दिए है। आपको बता दें कि इस वीडियो में दुबई में जो उर्फी जावेद गिरफ्तार हुई थी उसीकी गिरफ्तारी को लेकर बात की जा रही थी।
इसी वीडियो पर युवराज बाल्मीकी ने एक कमेंट करते हुए बोलै है की- ‘दुबई..थैंक्यू. कृपा करके इसे ही आप अपने पास रख लीजिए’। युवराज का यही कमेंट उर्फी को जरा-सा भी पसंद नहीं आया है और इसका जवाब देने के लिए ही उर्फी ने उन्हें रिप्लाई करते हुए खा है की- ‘मेरे कपड़ों से आप लोग को इतनी परेशानी है फिर भी आप मुझे पर्सनल पेज पर मैसेज भी कर रहे हो। अभी भी मेरे पास उन सभी मैसेज के स्क्रीनशॉट हैं जो तुमने मुझे भेजे हैं’।
युवराज ने उर्फी को लेकर की यह बात
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में युवराज बाल्मीकी ने उर्फी के बारे में यह बात करते हुए कहा है की- ‘उनका दिमाग ही खराब है। ये मैंने कभी नहीं कहा है की,हां मगर वो एक कलंक जरूर हैं। अगर उसके पास कोई मैसेज है तो वो शेयर जरूर कर सकती है। मैंने उस पोस्ट पर कमेंट किया था ताकि पैपराजी उस वीडियो को प्रमोट करना बंद कर दें।
वैसे भी इंसान को इतनी समझ तो होनी ही चाहिए कि उसे कौन से कपड़े कहां और कब पहनना हैं। अब आप लोग ही सोचिए क्या दीपिका कभी बिकिनी पहन कर प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंदर पार्ट लेंगीं?’ इसी इंटरव्यू में युवराज ने ये भी कहा दिया कि उन्हें न तो उर्फी के कपड़ों पर और न ही उनके किसी किरदार पर कभी भी कमेंट किया है। उन्होंने बस पैपराजी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया था’।
रो पड़ीं थी उर्फी जावेद
खबरों के मुताबिक वहीं, युवराज से बहस करते हुए उर्फी जावेद रो भी पड़ीं है। एक्ट्रेस ने यह कहाहै की – ‘युवराज एक पब्लिक फिगर हैं। उनकी वजह से ही बाकी लोग में उन्हें जान से मार देने और रेप करने की धमकी देने की हिम्मत आयी है’। खैर, अब क्या होता है यह तो ही पता चलेगा। आगे अब ये बहस कहां तक जाएगी और इस वहस को कितना वक़्त लगेगरुकने मे यह तो वक़्त ही बताएगा।