शोएब इब्राहिम और Dipika कक्कर की इस तरह के क्यूट हिस्ट्री?
दरअसल आपको बता दूं कि शोएब इब्राहिम और Dipika कक्कर की क्यूट लव स्टोरी के बारे में कौन नहीं जानता ये दोनों टीवी शो के सबसे शानदार और जाने-माने कपल है।
आपको बता दूं कि एक्ट्रेस दीपिका कक्कर इन दिनों टीवी शो पर नजर नहीं आ रही है किंतु यह अपनी ब्लॉग सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं।
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कर हर सेलिब्रेशन पर अपनी एक अलग प्लानिंग के रहते हैं जिससे यह दोनों अपने फैंस को एक अलग तरह की मनोरंजन शेयर करते रहते हैं हाल ही में नए साल की भी उनने पलानी की हुई थी।
शोएब इब्राहिम ने Dipika कक्कर को किस तरह की लग्जरी कार गिफ्ट की, इसकी कीमत क्या थी?
दरअसल आपको बता दूं कि सभी अब्राहिम ने दीपिका कक्कर को जो कार गिफ्ट की उसकी कीमत,1.18 करोड़ से लेकर 1.78 करोड़ तक है, इस कार का नाम बीएमडब्ल्यू X7 है।
आपको बता दूं कि शोएब ने जो फोटो पोस्ट की है उसमें स्वयं दीपिका कक्कर को माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं और उन्होंने पोस्ट में लिखा है की यह साल मेरे लिए बहुत ही सुखदाई साल रहा है।
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं जिसमें दोनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं शोएब इब्राहिम ने कहा यह साल 2022 मेरे लिए खुशियों से भरी साल रही है।