बेशर्म रंग गाने ने लोगों को किया नाराज,जिसके कारण Censor बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान
आपको बता दूं कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान तथा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अपकमिंग मूवी “पठान” इन दिनों काफी चर्चा में है ,”पठान” फिल्म के गाने बेशर्म संग रंग, लोगों को नाराज कर रहे हैं, जिसके कारण Censor बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है।
आपको बता दूं कि Censor बोर्ड ने पठान फिल्म के कुछ सीन को कट करने के लिए कहा है उसके बाद ही पठान फिल्म को रिलीज किया जाएगा।
आपको बता दो कि दीपिका पादुकोण 2007 में शाहरुख खान के ऑपोजिट फिल्म को डब्लू किए थे , शाहरुख खान ने कॉफी विद करण में कहा कि उसमें दीपिका पादुकोण बच्ची थी मैं उसे अंकल की तरह लग रहा था।
करण जौहर ने दीपिका के साथ अपनी पहली बातचीत को शेयर किया
आपको बता दूं कि 2007 में आई एपिसोड कॉफी दावीद में शाहरुख खान करण जौहर के साथ-साथ दीपिका पादुकोण भी आई थी और उस एपिसोड में दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के सेक्सी होने की बात की और उन्होंने कहा कि शाहरुख खान बहुत क्यूट लग रहे हैं।
आपको बता दूं कि उसी दरम्यान करण जौहर ने दीपिका पादुकोण के साथ अपनी पहली बातचीत को शेयर भी किया था और उन्होंने कहा था कि दीपिका पादुकोण ने कहा मुझे कुछ – कुछ होता है ,यह बात बहुत पसंद आई थी उस समय तकरीबन दीपिका 11 साल की थी।
आपको बता दूं कि दीपिका पादुकोण से करण जौहर ने मजाक किया कि जब वे दिल वाली दुल्हनिया ले जायेंगे देखी थी तब दीपिका पादुकोण 8 साल की थी।